Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

जीटीसीसी के साथ हुई पहली बैठक...16 से प्रदेश के दौरे पर

भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से नई दिल्ली में गठित गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) 16 नवंबर से उत्तराखंड के दौरे पर आ रही है। यह टीम मुख्य तौर पर देहरादून, हरिद्वार, रूद्रपुर और हल्द्वानी का दौरा करेगी, जहां खेल प्रतियोगिताएं प्रस्तावित हैं। टीम इन जगहों पर खेल स्टेडियम, वाटर स्पोर्ट्स पॉइंट्स, मल्टीपर्पज हॉल आदि का निरीक्षण करेगी। निरीक्षण में संतुष्ट होने पर ही खेल स्थानों के चयन पर अंतिम मुहर लगेगी।

एक महीने पहले ही 28 जनवरी से 14 फरवरी में राष्ट्रीय खेल आयोजित करने की तारीख निर्धारित हुई है। खेल निदेशालय का दावा है कि जिस तरह से तैयारियां की गई हैं, उनमें स्थल बदलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यदि कुछ बदलाव का सुझाव आया, तो विभाग तैयार है। विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा ने कहा कि कोशिश रहेगी कि जीटीसीसी को ऋषिकेश, टिहरी, नैनीताल और पिथौरागढ़ के प्रस्तावित सब सेंटर्स का भी दौरा करा दिया जाए।