Odisha: ओडिशा के कटक में शुक्रवार रात दुर्गा पूजा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच हुई झड़प में पुलिस उपायुक्त ऋषिकेश खिल्लारी समेत छह लोग घायल हो गए। ये जानकारी पुलिस की तरफ से दी गई है। उन्होंने बताया कि यह घटना दराघाबाजार इलाके में हाटीपोखरी के पास रात में करीब 2 बजे हुई, जब जुलूस कथाजोड़ी नदी के किनारे देबिगारा जा रहा था।
स्थानीय लोगों ने जुलूस में तेज़ आवाज़ में संगीत बजाने पर आपत्ति जताई, जिससे टकराव हो गया। उन्होंने बताया कि जल्द ही यह झड़प बढ़ गई और दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर पत्थर और कांच की बोतलें फेंकनी शुरू कर दीं। इसके बाद पुलिस को स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए भीड़ पर लाठीचार्ज करना पड़ा।
पुलिस ने बताया कि जब एक और जुलूस इलाके में पहुंचा तो तनाव और बढ़ गया। स्थिति से निपटने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) को बुलाया गया और कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह करीब 6 बजे विसर्जन जुलूस फिर से शुरू हो पाया।
उन्होंने बताया कि शहर में कई समुदायों की दुर्गा पूजा की कुल 50 मूर्तियों वाले वाहन इस घटना के कारण लगभग चार घंटे तक फंसे रहे। एक अधिकारी ने बताया कि झड़पों में डीसीपी खिल्लारी घायल हो गए, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई गई है। उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।