Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

छत्तीसगढ़: बालोद में सिकोसा के युवाओं की प्रशासन से उम्मीदें, खेल के मैदान को बेहतर बनाने का इंतजार

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सिकोसा गांव के युवा इस मैदान को बड़े अरमानों से देखते हैं। उनकी दिली चाहत है कि वे मैदान में शांति से बैठकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करें।

लेकिन कचरे के ढेर और नशे में धुत लोगों से अटे इस मैदान ने युवाओं की इच्छाओं पर पानी फेर दिया है। गांव के सरपंच का कहना है कि मैदान के रखरखाव में सबसे बड़ी रुकावट पैसों की कमी है।

चुनौतियों के बावजूद भविष्य को लेकर युवाओं की उम्मीदें बनी हुई हैं। उन्हें भरोसा है कि प्रशासन इस मैदान को नया रूप देने के लिए जरूर कदम उठाएगा।