Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

छत्तीसगढ़: उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व में देसी बम के धमाके से हाथी का बच्चा घायल

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व (यूएसटीआर) में संदिग्ध देसी बम धमाके में हाथी का बच्चा घायल हो गया। हाथी का बच्चा सीतानदी वन क्षेत्र के सतलोर इलाके में घूम रहे 38-40 हाथियों के झुंड का हिस्सा है।
उन्होंने बताया कि सात नवंबर को वन अधिकारियों को उस इलाके में खून के धब्बे मिलने की खबर मिली, जहां हाथियों का झुंड घूम रहा था। जांच के दौरान खून के धब्बों के अलावा मौके पर पोटाश बम के टुकड़े भी मिले।

उन्होंने बताया कि अगले दिन, घायल जंगली जानवर का पता लगाने के लिए एंटी पोचिंग टीम के साथ डॉग स्क्वायड को जंगल भेजा गया।

रविवार को वनकर्मियों ने ड्रोन की मदद से घायल हाथी का पता लगाया। ड्रोन से ली गई तस्वीरों में हाथी के बच्चे का जबड़ा सूजा हुआ और पैर में चोट के निशान दिखाई दिए।

वन अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि हाथी का बच्चा शायद तब घायल हुआ, जब उसने पोटाश बम खाने की कोशिश की, जिससे बम फट गया।

हालांकि, अभी ये पता लगाया जाना है कि क्या शिकारियों ने हाथियों या जंगली सूअरों को निशाना बनाने के लिए बम लगाया था। घायल हाथी का इलाज सोमवार से शुरू किया जाएगा। वन विभाग ने बम लगाने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी की खबर देने वाले को 10,000 रुपये इनाम देने की घोषणा की है।