Breaking News

गणतंत्र दिवस 2026 पर उर्सुला वॉन डेर लेयेन और एंटोनियो कोस्टा चीफ गेस्ट होंगे     |   WB: नदिया में BSF का बड़ा ऑपरेशन, ₹6.7 मिलियन का सोना जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार     |   भारतीयों को US से डिपोर्ट के किए जाने से जुड़े 'डोंकी रूट' मामले में दिल्ली सहित कई शहरों में ED की रेड     |   लोकसभा से पास हुआ 'जी राम जी' बिल, सदन में फाड़ी गई विधेयक की कॉपी     |   लोकसभा से VB-G-RAM-G बिल पास, राज्यसभा में फाड़ी गई कॉपी, सदन में जबरदस्त हंगामा     |  

Bihar: 'जीविका दीदी' के बदले पुरुषों के खाते में गए 10-10 हजार रुपये, सरकार ने पैसा वापस मांगा

Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य सरकार ने 'जीविका दीदी' योजना के तहत लाभार्थियों के खाते में 10,000 रुपये ट्रांसफर किए थे। लेकिन दरभंगा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत गलती से कुछ पुरुषों के खाते में 10,000 रुपये ट्रांसफर किए गए।

दरभंगा के जाले विधानसभा इलाके के अहियारी गांव के कुछ लोगों को पैसे वापस करने के लिए सरकार की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। योजना का लाभ उठा चुके लोगों का कहना है कि सरकार ने जो पैसा उनके अकाउंट में भेजा था, वो अब खर्च हो चुका है। जिन लोगों को पैसा वापस करने के लिए कहा गया है उनमें से कुछ शारीरिक रूप से विकलांग हैं और कुछ मजदूरी करते हैं। उनका कहना है कि आर्थिक तंगी के कारण वो पैसा वापस करने की स्थिति में नहीं हैं।

इस बीच, इस मामले को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। आरजेडी ने आरोप लगाया है कि एनडीए नेताओं को वोट खरीदने की इतनी जल्दी थी कि उन्होंने मतदाताओं को रिश्वत देने के लिए 10,000 रुपये महिलाओं के बजाय कुछ पुरुषों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए। उधर, पंचायत समिति के सदस्य ललन पासवान का कहना है कि सरकार का पैसे देकर वापस मांगना गलत है।

बहरहाल, अहियारी गांव के इस मामले ने सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन और भुगतान तंत्र पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस मुद्दे को लेकर बिहार के ग्रामीणों में काफी असंतोष है।