Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

नक्सलियों को सरेंडर कर, राज्य की शांति और विकास में योगदान देना चाहिए: बस्तर रेंज के IG

छत्तीसगढ़ में बस्तर रेंज के आईजी पी. सुंदर राज ने बुधवार को माओवादियों से सरेंडर करने, राज्य की शांति और विकास में योगदान देने की अपील की। बस्तर में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में छह महिलाओं समेत नौ नक्सली ढेर हो गए। छत्तीसगढ़ में पिछले साल सरकार बदलने के बाद माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई में तेजी आई है।

पी. सुंदर राज ने पीटीआई वीडियो से कहा, "जानकारी के मुताबिक नौ नक्सलियों में से एक पर 25 लाख रुपये का नकद इनाम था, दो पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था और सभी पर कुल नकद इनाम 60 लाख रुपये था।"

मंगलवार को सुबह करीब साढ़े दस बजे दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर जंगलों में उस समय मुठभेड़ शुरू हो गई, जब सुरक्षा बलों की ज्वाइंट टीम नक्सल विरोधी अभियान पर थी।

आईजी ने कहा, "कल की मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों में से एक वारंगल का रहने वाला था। आने वाले दिनों में लोग माओवादी गतिविधियों से आजाद हो जाएंगे। बाकी माओवादियों को सरेंडर कर देना चाहिए। ताकि वे भी राज्य की शांति और विकास में योगदान दे सकें।"

राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), बस्तर फाइटर्स और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 111वीं और 230वीं बटालियन के जवान इस अभियान में शामिल थे।