चीन सीमा क्षेत्र के माणा गांव में आज माता मूर्ति मेला आयोजित किया जाएगा। सुबह दस बजे बदरी विशाल के सखा उद्धवजी माता मूर्ति से मिलने माणा गांव स्थित माता मूर्ति मंदिर रवाना हो गए है। इसके चलते अब दोपहर तीन बजे तक बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। तीन बजे के बाद दर्शन शुरू हो जाएंगे।
शनिवार दोपहर को माणा गांव से क्षेत्रपाल घंटाकर्ण जी बदरी विशाल को माता मूर्ति आने का न्यौता देने बदरीनाथ मंदिर पहुंचे थे। इस मौके पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। आज माता मूर्ति मंदिर में विशेष पूजा अर्चना, अभिषेक आदि धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।