बारिश और बर्फबारी न होने से बदरीनाथ धाम में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। तापमान भी शून्य से नीचे जा रहा है। ऐसे में ऋषि गंगा का पानी अब जमने लगा है। धाम में सुबह धूप खिलने के बाद सर्दी से राहत मिल रही है, मगर दोपहर बाद शीतलहर चलने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।
धाम में तापमान माइनस 7 तक जा रहा है। पांडुकेश्वर गांव निवासी राम नारायण भंडारी ने बताया कि सर्दी से धाम के आसपास नाले, झरने और स्रोत भी जम गए हैं। नीलकंठ क्षेत्र से बहने वाली ऋषि गंगा उद्गम से ही जम गई है।
बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड, माइनस सात डिग्री पहुंचा तापमान
You may also like
जम्मू में 21-23 दिसंबर तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान, 2 लाख से ज्यादा बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की.
विकसित भारत-G RAM G बिल पर राष्ट्रपति की मुहर, मनरेगा कानून की लेगा जगह.
27 दिसंबर को होगी सबरीमाला में मंडला पूजा.
CM चंद्रबाबू नायडू ने जगन मोहन रेड्डी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं.