बारिश और बर्फबारी न होने से बदरीनाथ धाम में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। तापमान भी शून्य से नीचे जा रहा है। ऐसे में ऋषि गंगा का पानी अब जमने लगा है। धाम में सुबह धूप खिलने के बाद सर्दी से राहत मिल रही है, मगर दोपहर बाद शीतलहर चलने से कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।
धाम में तापमान माइनस 7 तक जा रहा है। पांडुकेश्वर गांव निवासी राम नारायण भंडारी ने बताया कि सर्दी से धाम के आसपास नाले, झरने और स्रोत भी जम गए हैं। नीलकंठ क्षेत्र से बहने वाली ऋषि गंगा उद्गम से ही जम गई है।
बदरीनाथ धाम में कड़ाके की ठंड, माइनस सात डिग्री पहुंचा तापमान
You may also like

शिमला में फिर शुरू हुई बारिश, भूस्खलन और तबाही की आशंका.

पौड़ी अस्पताल के शिशु वार्ड की जर्जर हालत, बिल्डिंग में आई दरारें, जान का खतरा!.

एटा में पटाखा गोदाम में भीषण आग, धमाके से छह दुकानें हुई क्षतिग्रस्त.

पटना में RJD कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या, कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल.
