Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

कर्मचारी की पत्नी से अफेयर…फिर बॉस ने महिला को मार डाला

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी प्रेमिका की डंडे से ताबड़तोड़ वार कर के बेरहमी से हत्या कर दी. महिला पहले से शादीशुदा थी.वहीं आरोपी बॉयफ्रेंड की भी शादी हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

पूरा मामला कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र का है. यहां पर 13 दिसंबर की सुबह लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे सुर्सी गांव के पास खून से लथपथ एक महिला का शव मिला. शव की पहचान छिपाने के लिए महिला के चेहरे को बुरी तरह से जख्मी किया गया था. एक्सप्रेसवे के किनारे निकल रहे राहगीरों ने महिला का शव देखा और मामले की सूचना पुलिस को दी. ठठिया थाना इंचार्ज अजय अवस्थी पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गए.

पुलिस के लिए शव की शिनाख्त करना सबसे बड़ी चुनौती था. गहनता से जांच की गई तो पता चला सुसी गांव में रहने वाली अनीता नाम की महिला का यह शव है. घटनास्थल पर शव के पास मोटरसाइकिल के वाइजर के कुछ टुकड़े और महिला के पैरों की जूती पड़ी हुई थी.