Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

साय सरकार ने छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को दी गुड न्यूज, ओलंपिक मेडल जीतने पर मिलेंगे इतने करोड़

छत्तीसगढ़ में लंबे समय बाद एक बार फिर से खेल अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. सीएम साय ने कहा कि पिछले 5 सालों में राज्य में खेल अलंकरण समारोह का आयोजन नहीं हुआ.

हमारी सरकार ने खिलाड़ियों की तकलीफ महसूस की और फिर से अलंकरण समारोह आयोजित करने का फैसला लिया. इस साल 2 बार खेल अलंकरण समारोह आयोजित किया गया. पहला अलंकरण समारोह 14 अगस्त को आयोजित किया गया. इसमें साल 2019-20 और साल 2020-21 के लिए 133 खिलाड़ियों को 1 करोड़ 41 लाख रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य खेल अलंकरण समारोह में ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाले छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपए, सिलवर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को 2 करोड़ रुपये और ब्रॉन्ज पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये की पुरुस्कार राशि देने का भी ऐलान किया है.