Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

छत्तीसगढ़ में क्या है रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त, भाई-बहन किन चीजों का रखें ध्यान

देशभर के साथ-साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में भी रक्षाबंधन की धूम मची हुई है. भाई-बहनों ने एक दिन पहले ही इसकी सारी तैयारियां कर ली हैं. बहनों ने जहां भाइयों के लिए स्पेशल राखी खरीद ली हैं, तो वहीं भाइयों ने भी उनके लिए स्पेशल गिफ्ट खरीद लिए हैं. इस रक्षाबंधन पर 19 अगस्त को सुबह से ही भद्रा लगी हुई है. इसलिए राखी बांधने का शुभ मुहूर्त दोपहर में है. यह शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 32 मिनट से शुरू हो रहा है.

आज सावन का अंतिम सोमवार, लवकुश जयंती और नारियल पूनम भी है. इसके अलावा सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग और शोभन योग भी है. कुल मिलाकर आज का दिन अच्छा है. आज के दिन भाई और बहनें काले और सफेद रंग के कपड़े न पहनें. बहनें जिस वक्त राखी की तैयारी कर रही हों उस वक्त वे राखी, दीपक, नारियल, चंदन-रोली-अक्षत, मिठाई को साफ-सुथरी थाली में रख लें. अगर उनकी इच्छा हो तो वे चांदी, पीतल और तांबे की थाली में भी ये सामग्री रख सकती हैं.