उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का दूसरा और अंतिम फेज शुरू हो चुका है। चारों धामों के कपाट बंद होने की तिथि भी सामने आ गई है। 2 नवंबर को गंगोत्री धाम और 3 नवंबर को यमुनोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट बंद होंगे। वही बद्रीनाथ 17 नवंबर को होगा। मानसून सीजन में जहां यात्रा धीमी पड़ गई थी वहीं अब यात्रा अपनी रफ्तार दोबारा पकड़ रही है।
यात्रा के अंतिम फेस को लेकर गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश अनुसार सुविधाजनक ऑनलाइन और ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन लगातार यात्रियों का किया जा रहा है। सभी यात्रियों की यात्रा सुगम और सुरक्षित चल रही है । 31 जुलाई को केदारनाथ घाटी में हुए अतिवृष्टि से टूटे रास्तों का पुननिर्माण पूरा हो चुका है। इस साल 40 लाख से अधिक श्रद्धालुओं चारोधामों के दर्शन कर चुके है। प्रदेश को उम्मीद है कि बीते वर्ष के भाती इस वर्ष भी श्रद्धालु भारी संख्या में चार धामों के दर्शन करेंगे।