राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज अपने उज्जैन प्रवास के दौरान विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजन अर्चन और अभिषेक भी किया।
इस मौके पर राज्यपाल मंगू भाई पटेल ,मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, मिनिस्टर इन वेटिंग उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, सांसद अनिल फिरोजिया एवं अन्य जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी और महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं श्रद्धालु उपस्थित थे।
तत्पश्चात राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने मंदिर परिसर में कोटि तीर्थ के समीप स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता के लिए श्रमदान भी किया। महाकाल मंदिर के कोटि तीर्थ कुंड से महामहिम राष्ट्रपति ने महाकाल मंदिर के शिखर के दर्शन किए। इस मौके पर फोटो सेशन भी हुआ।
तत्पश्चाप राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने महाकाल लोक भ्रमण कर अवलोकन किया और मूर्ति बना रहे शिल्पकारों से त्रिवेणी सभा मण्डपम में संवाद भी किया।