प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. प्रधानमंत्री गंगापूजन कर महाकुंभ की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वह महाकुंभ मेला 2025 के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे और करीब 7000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री संगम नोज पर पूजा अर्चना भी करेंगे साथ ही अक्षय वट और लेटे हनुमान मंदिर के दर्शन भी करेंगे. प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी रहेंगे.
सबसे पहले कुंभाभिषेक होगा. इसके बाद पीएम कुंभ कलश की वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा करेंगे. इस दौरान 21 मंत्रों का उच्चारण किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नारियल, चुनरी, केसरिया चंदन, रोली, अक्षत, सिंदूर, वस्त्र आदि अर्पित करेंगे.
पीएम मोदी प्रयागराज दौरे पर दोपहर करीब 12:15 बजे संगम स्थल पर पूजा-अर्चना और दर्शन करेंगे. फिर इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे प्रधानमंत्री अक्षय वट वृक्ष स्थल पर पूजा करेंगे. प्रधानमंत्री उसके बाद हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप में दर्शन और पूजा करेंगे. दोपहर करीब 1:30 बजे वे महाकुम्भ प्रदर्शनी स्थल का भ्रमण करेंगे. इसके बाद पीएम दोपहर करीब 2 बजे महाकुम्भ 2025 के लिए विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसमें प्रयागराज में आधारभूत सुविधाओं को बढ़ावा देने और निर्बाध संपर्क प्रदान करने के लिए 10 नए रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) या फ्लाईओवर, स्थायी घाट और रिवरफ्रंट सड़कें जैसी विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाएं शामिल होंगी.
पूजन के बाद संगम तट पर ही पीएम नरेंद्र मोदी मां गंगा की आरती करेंगे. पूजन को पंडित दीपू मिश्रा के आचार्यत्व में 7 वैदिक आचार्य संपन्न कराएंगे. सीएम योगी और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी पूजन के दौरान मौजूद रहेंगी.
5500 करोड़ की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण
यहां से निकलकर पीएम नरेंद्र मोदी संगम नोज पर ही सभा को संबोधित करेंगे. सभा स्थल पर सभी 13 अखाड़ों के साधु संत भी मौजूद रहेंगे. पीएम यहां पर 5500 करोड़ की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. सभा स्थल पर करीब एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है. महाकुंभ में सभा स्थल से पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया को आमंत्रण भी देंगे.
‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी
इसके साथ ही पीएम कुम्भ ‘सहायक’ चैटबॉट का भी शुभारंभ करेंगे. यह चैटबॉट महाकुंभ मेला 2025 के बारे में श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन और कार्यक्रमों की नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा।. इन परियोजनाओं से न केवल महाकुम्भ 2025 का आयोजन को भव्य और दिव्य बनाने में मदद मिलेगी, बल्कि प्रयागराज को भी एक नई पहचान मिलेगी.
पेयजल और बिजली से संबंधित परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ
प्रधानमंत्री गंगा नदी की ओर जाने वाले छोटे नालों को रोकने, टैप करने, मोड़ने और उपचारित करने की परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे. इससे नदी में बिना उपचार वाले जल का गंगा नदी में पहुंचना पूरी तरह से रुक जाएगा. वे पेयजल और बिजली से संबंधित विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे.
कॉरिडोर का उद्घाटन
पीएम मोदी मंदिर के प्रमुख कॉरिडोर का भी उद्घाटन करेंगे. इनमें भारद्वाज आश्रम कॉरिडोर, श्रृंगवेरपुर धाम कॉरिडोर, अक्षयवट कॉरिडोर, हनुमान मंदिर कॉरिडोर आदि शामिल हैं. इन परियोजनाओं से श्रद्धालुओं की पहुंच आसान होगी और आध्यात्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.