उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के रसूलपुर इलाके में 61 साल पुराने मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भव्य समारोह का आयोजन किया गया। ये मंदिर कई सालों से बंद पड़ा था।
बजरंग दल के जिला संयोजक मोहन बजरंगी की कोशिश से पांच जनवरी 2025 को इसे फिर से खोला गया। रसूलपुर पुलिस स्टेशन के कश्मीरी गेट इलाके में मौजूद मोहम्मदी मस्जिद के पास पांच जनवरी को मंदिर मिला था।
हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों की अपील के बाद पुलिस की निगरानी में खुदाई की जा रही थी। हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा स्थल पर कार्रवाई के लिए संपर्क किए जाने के बाद पुलिस ने मुस्लिम प्रतिनिधियों से संपर्क किया। बजरंग दल के जिला प्रमुख मोहन बजरंगी ने कहा कि ये शिव मंदिर जैसा प्रतीत होता है।
उन्होंने समारोह में सहयोग करने के लिए मुस्लिम समुदाय के लोगों का आभार जताया। मोहन बजरंगी ने कहा, "मैं यहां रहने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में किसी ने भी विरोध नहीं किया।"