Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

Uttarakhand: खुल गए केदारनाथ के कपाट, अक्षय तृतीया पर जयकारों के बीच चारधाम यात्रा शुरू

Kedarnath: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुक्रवार को शुरू हो गई। गढ़वाल हिमालय में केदारनाथ मंदिर के द्वार अक्षय तृतीया के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ के कपाट खुलने के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपनी पत्नी गीता के साथ मौजूद थे। 

लगभग 10 हजार श्रद्धालु केदारनाथ के कपाट खुलने के साक्षी बने। परंपरा के अनुरूप सेना की ग्रेनेडियर रेजिमेंट के बैंड ने भक्ति धुनें बजाई। मंदिर को 20 क्विंटल से ज्यादा अलग-अलग फूलों से सजाया गया था। मंदिर के कपाट खुलने के समय तीर्थयात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई।