Kedarnath: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा शुक्रवार को शुरू हो गई। गढ़वाल हिमालय में केदारनाथ मंदिर के द्वार अक्षय तृतीया के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। श्रद्धालुओं के लिए केदारनाथ के कपाट खुलने के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी अपनी पत्नी गीता के साथ मौजूद थे।
लगभग 10 हजार श्रद्धालु केदारनाथ के कपाट खुलने के साक्षी बने। परंपरा के अनुरूप सेना की ग्रेनेडियर रेजिमेंट के बैंड ने भक्ति धुनें बजाई। मंदिर को 20 क्विंटल से ज्यादा अलग-अलग फूलों से सजाया गया था। मंदिर के कपाट खुलने के समय तीर्थयात्रियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई।