उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े राज्य के सीएम होने के साथ-साथ पीठाधीश्वर भी हैं और वह अपनी इस भूमिका को भी बखूबी निभाते हैं। आज विजयादशमी के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान गोरखनाथ मंदिर में श्रीनाथजी की विशेष पूजा-अर्चना की। पूजन के दौरान योगी आदित्यनाथ का पीठाधीश्वर वाला स्वरूप स्पष्ट दिखाई दिया।
बता दें, कि हर साल सीएम योगी विजयादशमी के अवसर पर विशेष पूजन करने के लिए गोरखनाथ मंदिर पहुंचते हैं और पूजन की गतिविधियों से संबंधित सभी कार्य भी खुद करते हैं व पूजा-अर्चना करने के बाद ही वापस लौटते हैं। योगी आदित्यनाथ गोरक्ष पीठाधीश्वर हैं, जिसके कारण उन्हें अपने धार्मिक दायित्वों का भी निर्वहन करना होता है।