Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

BJP सरकार आज पुरी जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वार खोलेगी

ओडिशा की बीजेपी सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में आज पुरी में जगन्नाथ मंदिर के सभी चार द्वारों को फिर से खोलने और 12वीं शताब्दी के मंदिर की के लिए कॉर्पस फंड के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी का कहना है कि "नई सरकार बनने के बाद, हमने एक कैबिनेट बैठक बुलाई थी और पहला मुद्दा जो हमने उठाया था, वो था लोगों द्वारा जगन्नाथ मंदिर के चौथे दरवाजे को खोलने की मांग। अभी केवल तीन दरवाजे खुले हैं। इसलिए कैबिनेट अब पुरी के लिए रवाना होगी और पूजा शुरू होगी, हम चौथा दरवाजा खोलेंगे और भक्तों का स्वागत करेंगे। 
दूसरा मुद्दा ये है कि मंदिर प्राधिकरण को मंदिर की देखभाल के लिए धन की आवश्यकता है। इसलिए हमने कॉर्पस फंड जारी करने का फैसला किया है और हमने मंदिर के बजट के लिए 500 करोड़ रुपये रखे हैं। 

तीसरा ये कि हमने अपने घोषणापत्र में प्रस्ताव दिया था कि अगर हमारी सरकार आएगी तो हम "समृद्ध कृषक नीति" लागू करेंगे और 3,100 रुपये प्रति क्विंटल देंगे। अंत में हमने अपने घोषणापत्र में "सुभद्रा योजना" को शामिल किया था और आज हम सत्ता में आए हैं तो अगले 100 दिनों में हम हर महिला को 50,000 रुपये का वाउचर देंगे।"