Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए तीर्थयात्रियों का 33वां जत्था रवाना

श्रीनगर के बालटाल रूट से बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 88 तीर्थयात्रियों का 33वां जत्था बुधवार को रवाना हुआ। तीर्थयात्रियों का नया जत्था बुधवार सुबह श्रीनगर के पंथा चौक बेस कैंप से अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए रवाना हुआ। 

कड़ी सुरक्षा के बीच श्रद्धालु बालटाल और चंदनवारी के डबल रूट से होते हुए पहलगाम और सोनमर्ग में बेस कैंप तक पहुंचेंगे। काफिले में 88 तीर्थयात्री शामिल थे, जो चार हल्के मोटर वाहनों और एक भारी मोटर वाहन में यात्रा कर रहे थे। 

उन्हें दो ग्रुप में भेजा जा रहा है। दो हल्के मोटर वाहनों और एक बस में 70 तीर्थयात्री बालटाल बेस कैंप के लिए रवाना हुए, जबकि दो हल्के मोटर वाहनों में 18 तीर्थयात्री चंदनवारी जा रहे हैं।

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पक्की करने के लिए यात्रा काफिले को सुरक्षा गाड़ियों से एस्कॉर्ट किया गया। अमरनाथ यात्रा 29 जून को शुरू हुई और 19 अगस्त को रक्षा बंधन के त्योहार के साथ खत्म होगी।