Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

आपके बाल हो गए हैं रुखे और बेजान, इन टिप्स से पाएं स्मूद हेयर

मानसून का सीजन आते ही लोगों को धूप और तेज गर्मी से राहत मिल चुकी है। इस मौसम में कई बीमारियां और संक्रमण लोगों के लिए परेशानी की वजह बन जाती है। यह मौसम सिर्फ सेहत ही नहीं हमारे बालों को भी प्रभावित करता है।

  • आपके बालों की सही ग्रोथ और सेहत के लिए तेल बेहद जरूरी होता है। इसलिए किसी भी मौसम में बालों में तेल लगाना बंद न करें। अपने बालों को पोषण देने और रूखेपन और उलझने से बचाने के लिए नियमित रूप से अपने बालों की गर्म नारियल या जैतून के तेल से मालिश करें।
  • बरसात के मौसम में इस बात का ध्यान रखें कि अपने बालों को लंबे समय तक गीला म छोड़ें। अपने बालों को सुखाने के लिए धीरे से थपथपाकर तौलिए का इस्तेमाल करें। 
  • अपने बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए कोशिश करें कि बरसात के दिनों में स्ट्रेटनर और कर्लर जैसे हीट स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल कम से कम करें
  • बालों की नमी बनाए रखने और नमी के कारण होने वाले हेयरफॉल को रोकने के लिए हर बार हेयरवॉश के बाद अपने बालों को कंडीशनर जरूर करें।