Health tips: इतनी भागदौड़ भरी जिंदगी, बिगड़ती लाइफस्टाइल और इर्द गिर्द घूमते वायरस के बीच बॉडी के इम्यूनिटी सिस्टम को बूस्ट करना बहुत जरूरी है. अपनी इम्यूनिटी बनाए रखने के लिए लोग न जाने कितने जतन करते हैं. कुछ ऐसे उपाय करते हैं जिनके बारे में बस सुना होता है.
आप भी अगर सुनी सुनाई बातों पर यकीन कर सेहत का ख्याल रखते हैं तो ठहर जाएं, और जरा सोच समझ कर ऐसी चीजों को अपनी डाइट में शामिल करें जो फायदा पहुंचाए नुकसान नहीं. क्योंकि अगर सुनी सुनाई बातों को सच मानकर गलत चीजों का सेवन किया तो फायदे की बजाय शरीर को नुकसान पहुंच सकता है.
पैक्ड फूड्स
पैक्ड फूड्स का ज्यादा सेवन इम्यूनिटी को कमजोर बना सकता है. आज की बिजी लाइफ में हम समय की कमी के चलते पैक्ड फूड्स का इस्तेमाल खूब करते हैं. लेकिन, पैक्ड फल और सूप सब्जी का सेवन सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
ज़्यादा वर्कआउट भी कर सकता है नुकसान
ओमेगा 3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड इम्यूनिटी को बूस्ट करता है. विशेषज्ञों के मुताबिक इसके अलावा सब्जियों और फलों को ज्यादा धोकर खाना, वजन कम करने के लिए ज्यादा वर्कआउट करना या फिर जरूरत से ज्यादा सप्लीमेंट का इस्तेमाल करने से भी बचना जरूरी है.
प्रोसेस्ड मीट
मीट खाने के शौकीन हैं तो ध्यान रखे कि प्रोसेस्ड मीट का अधिक सेवन न करें. क्योंकि इसका अधिक सेवन न केवल आपके पाचन को खराब कर सकता है बल्कि, इम्यूनिटी को भी कमजोर बना सकता है.
नमक
नमक किसी भी खाने के स्वाद को बढ़ाने का काम करता है. लेकिन, जरा सी नमक की ज्यादा मात्रा पूरे खाने के स्वाद को बिगाड़ सकता है. लेकिन, नमक का ज्यादा सेवन सिर्फ स्वाद ही नहीं बल्कि इम्यूनिटी को भी कमजोर बना सकता है.