Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

भारत की कुछ ऐसी जगह, जहां मिलेगा भरपूर एडवेंचर, यहां जानें...

भारत में अगर आप एडवेंचर की बात करें और वहां घूमने के लिए जाने का प्लान बना रही हों तो आपको सबसे पहले गोआ और अंडमान की याद ही आती है। लेकिन सिर्फ यहां या फिर ऋषिकेश जैसी जगह पर घूम चुकी हैं तो अब आप ऐसी जगह जाएं, जहां पर घूमने के बाद आपको खूब मज़ा आएगा और लगेगा कि इस बार ट्रिप पर आपके पूरे पैसे वसूल हुए हैं।

रूपकुंड ट्रैक
ट्रैकिंग करने के शौकीन हैं तो रूपकुंड ट्रैक में जाने का प्लान कर सकते हैं. उत्तराखंड में मौजूद इस ट्रैक में काफी सारे कंकाल भी देखने को मिल सकते हैं. भारत में ये सबसे एडवेंचर ट्रैक में से एक है.

शिमला से लेह, बाइक राइड
लेह लद्दाख जाने के लिए बाइक सबसे बढ़िया विकल्प है. अपने फ्रेंड सर्कल के साथ शिमला से लेह जाने का प्लान कर सकते हैं. यहां पर कुछ ऐसी ठंडी जगहें हैं. जहां पर ताजगी महसूस की जा सकती है. अगर दिल के मरीज हैं, तो यहां पर जाने से बचें.

कैविंग के लिए मेघायल
भारत में सबसे एडवेंचर की जगहों में से एक है. मेघालय अपनी गुफाओं के लिए काफी फेमस है. जहां से निकला किसी एडवेंचर से कम नहीं है. यहां पर जाने से पहले पैकिंग को अच्छे से करें, और सेफ्टी गियर रखना ना भूलें, क्योंकि जंगल में कई जंगली दोस्तों से भी सामना हो सकता है

पैरासेलिंग के लिए केरल
समुंद्र को उंचाई से निहारते हुए एडवेंचर करना चाहते हैं, तो पैरासेलिंग एक बढ़िया विकल्प है. यह केरल में है. 300 फुट की उंचाई से समुंद्र को देखना काफी एडवेंचरस हो सकता है. भारत में मौजूद ये 4 जगहें ऐसी हैं, जहां पर एडवेंचर करने का प्लान किया जा सकता है.