Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

CTET Admit Card 2024: CTET परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, कब है एग्जाम?

CTET Admit Card 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 2024 की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं. प्रवेश पत्र सीबीएसई सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. 

इस वर्ष सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी, परीक्षा 15 दिसंबर 2024 को भी आयोजित है. सीबीएसई की तरफ से पहले जारी नोटिस के मुताबिक प्रवेश पत्र परीक्षा से दो दिन पहले जारी कर दिया गया है. 

सीटीईटी एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

  • सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.
  • होम पेज पर सीटीईटी दिसंबर 2024 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज कर सबमिट करें.
  • एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और डाउनलोड करें.

सीटेट परीक्षा दो स्तरों कक्षा I से V और कक्षा VI से VIII के लिए आयोजित होगी. दोनों स्तरों के लिए शिक्षक बनना चाहता है. उसे दोनों पेपर पेपर I और पेपर II में उपस्थित होना होगा. प्रश्न पत्र द्विभाषी- हिंदी/अंग्रेजी में सेट किया जाएगा.

CTET 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड साथ ले जाना जरूरी है. उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने से 120 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा. एडमिट कार्ड पर CTET परीक्षा केंद्र 2024 का नाम और पता लिखा होता है. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मदीवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.