Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

Paris Olympics: पहलवान रीतिका हुड्डा को क्वार्टर फाइनल में मिली हार, ये नियम रहा वजह

भारतीय पहलवान रीतिका हुड्डा को पेरिस ओलंपिक महिला कुश्ती के 76 किलोग्राम कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान की एइपेरी मेतेट के खिलाफ बराबरी के बाद आखिरी प्वाइंट गंवाने के कारण हार का सामना करना पड़ा। अपना पहला ओलंपिक खेल रही 21 साल की रीतिका ने टॉप सीड पहलवान को कड़ी टक्कर दी और शुरुआती वक्त में वे एक प्वाइंट की बढ़त बनाने में कामयाब रहीं।

बाद में रीतिका ने कड़ी टक्कर देने के बावजूद ‘पैसिविटी यानी बहुत ज्यादा रक्षात्मक रवैये की वजह से एक प्वाइंट गंवाया जो इस मैच का आखिरी प्वाइंट साबित हुआ। नियमों के मुताबिक मुकाबला बराबर रहने पर आखिरी प्वाइंट बनाने वाले खिलाड़ी को विजेता घोषित किया जाता है।

किर्गिस्तान की पहलवान अगर फाइनल में पहुंचती है तो रीतिका के पास रेपेचेज से ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने का मौका होगा। इस वेट कैटेगरी में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली देश की पहली पहलवान रीतिका ने इससे पहले टेक्निकल सुपीरियॉरिटी से जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।