Breaking News

दिल्ली में एनकाउंटर, रोहित गोदारा गैंग का शूटर गिरफ्तार     |   नेपाल में थम नहीं रहा बवाल, जेल तोड़कर भाग रहे कैदियों पर सेना की फायरिंग, 2 की मौत     |   नेपाल में नई सरकार गठन को लेकर आर्मी हेडक्वार्टर में आज होगी अहम बैठक     |   गृह मंत्रालय ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सुरक्षा का जिम्मा CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंपा     |   राहुल गांधी के रायबरेली दौरे का आज दूसरा दिन, स्थानीय नेताओं और कमेटियों से करेंगे मुलाकात     |  

कमला हैरिस मिशिगन में भारतीय-अमेरिकी वोटों को आकर्षित कर पाएंगी? जानिए क्या है लोगों की राय

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे हैं। दोनों ही पार्टी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या डेमोक्रेट पार्टी की उम्मीदवार और उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस मिशिगन में भारतीय-अमेरिकी वोटों को अपनी ओर आकर्षित कर पाएंगी? इसे लेकर कई तरह के तर्क दिए जा रहे हैं। मिशिगन के डेट्रॉयट में इंडिया डे कार्यक्रम में समुदाय के लोगों ने बताया की कि वे कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक उम्मीदवार के रूप में किस तरह देख रहे हैं।

पिछले 40 साल से मिशिगन में रह रहे गणेश रेड्डी ने कहा, "मैं जीवन भर डेमोक्रेट रहा, अब मैं डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करता हूं। मेरे लिए अमेरिका पहले आता है और भारत दूसरे नंबर पर। मैं मोदीजी का भी बड़ा समर्थक हूं। डेमोक्रेट पार्टी ने मुझे छोड़ दिया, मैंने डेमोक्रेट पार्टी नहीं छोड़ी। मैं राष्ट्रपति ट्रूमैन और राष्ट्रपति कैनेडी की तरह डेमोक्रेट हूं, लेकिन आज के डेमोक्रेट चरम वामपंथी कम्युनिस्ट और समाजवादी हैं।"

मिशिगन में भारतीय-अमेरिकी समुदाय के देवल वैष्णव ने कहा कि कमला हैरिस के नामांकन को लेकर "हल्ला-गुल्ला" तब कम हो जाएगा, जब ट्रंप मुद्दों पर बात करना शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि कमला हैरिस खुद को भारतीय अमेरिकी के रूप में पहचानने में नाकामयाब रही हैं।

समुदाय के नेता आनंद कुमार ने कहा, "हमारे देश की तरह ही हमारा समुदाय भी विभाजित है। लेकिन हम ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने क्या किया है? उन्होंने क्या वादा किया और उसके आधार पर निर्णय लेंगे। मुझे लगता है कि समुदाय का बड़ा हिस्सा खुले विचारों वाला है, वो ये देखना चाहते हैं कि कौन हमारे लिए बदलाव लाएगा?"

चार साल में एक बार होने वाला डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन सोमवार को शिकागो में शुरू हो रहा है। गुरुवार को 59 साल की कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी के नामांकन को औपचारिक रूप से स्वीकार करते हुए अपना भाषण देंगी।