Breaking News

नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |  

US Shooting: फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में गोलीबारी, दो की मौत 5 घायल, कैंपस बंद

संयुक्त राज्य अमेरिका के तल्हासी में फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी (एफएसयू) में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, पांच लोग घायल हुए हैं. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. गोलीबारी की घटना के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में अलर्ट जारी कर दिया गया है. बता दें, यह घटना यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के निकट हुई. तल्हासी पुलिस प्रमुख लॉरेंस रेवेल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपी की पहचान 20 साल के फीनिक्स इकनर के रूप में की गई है, जिसे पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया है. पुलिस प्रमुख ने बताया कि आरोपी के पास से एक हैंडगन बरामद किया गया है.

20 साल का यह आरोपी लियोन काउंटी पुलिस के एक अधिकारी का बेटा है. उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज हमारे परिसर में जो हिंसा हुई, उससे हम पूरी तरह दुखी हैं. घटना के बाद, विश्वविद्यालय ने शुक्रवार तक सभी कक्षाएं, कार्यक्रम और व्यावसायिक संचालन रद्द करने की घोषणा की है. आवश्यक कर्मचारियों को अपने पर्यवेक्षकों से जांच करने के लिए कहा गया है. वहीं, तल्हासी में होने वाले सभी एथलेटिक कार्यक्रम भी रद्द कर दिए गए हैं.

वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि प्रशासन 'स्थिति पर सक्रिय रूप से नजर रख रहा है. इस घटना की जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को दे दी गई है. ट्रंप ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे फ्लोरिडा स्टेट यूनिवर्सिटी, तल्हासी में सक्रिय गोलीबारी के बारे में जानकारी मिली है. मुझे लगता है कि यह एक सक्रिय शूटर है, यह शर्मनाक है. भयानक बात है, भयानक है कि इस तरह की चीजें होती हैं.