अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वर्तमान में ब्रिटेन के दौरे पर हैं। उन्होंने बताया कि आज शुक्रवार को वे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से अमेरिका में टिकटॉक ऐप के भविष्य पर बातचीत करेंगे। ट्रंप ने कहा कि दोनों देशों के बीच इस मामले में समझौते के काफी करीब हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ प्रेस वार्ता में ट्रंप ने कहा कि वे शी जिनपिंग से इसीलिए बात करेंगे ताकि टिकटॉक पर कुछ अंतिम निर्णय लिया जा सके।
टिकटॉक को लेकर ट्रंप की राय
ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक में बहुत मूल्य है और इसे छोड़ना अमेरिका के लिए नुकसानदेह होगा। उन्होंने बताया कि टिकटॉक ने उनके पिछले चुनाव अभियान में मदद की और युवाओं के बीच उन्हें सफलता दिलाई।
ट्रंप ने कहा कि अमेरिका को इस डील से आर्थिक लाभ होगा। उन्होंने बताया कि टिकटॉक का मालिकाना हक पूरी तरह से अमेरिकी निवेशकों के पास होगा, जो अच्छे और ईमानदार लोग हैं। उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर इसे बंद किया गया तो युवा नाराज होंगे।
स्टार्मर और फलस्तीन मुद्दा
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने गाजा की स्थिति को असहनीय बताया और वहां तुरंत मदद पहुंचाने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि फलस्तीन को अलग राज्य का दर्जा देना इस दिशा में एक कदम है, जिससे एक सुरक्षित और स्थिर इस्राइल और सक्षम फलस्तीनी राज्य बन सके।
लेकिन ट्रंप ने इस मामले में असहमति जताई। उन्होंने कहा कि स्टार्मर के फैसले से वे सहमत नहीं हैं और यह उनकी कुछ ही असहमतियों में से एक है।
हमास और बंदियों का मुद्दा
ट्रंप ने सात अक्तूबर को हमास द्वारा इस्राइल पर किए गए हमलों की भयानकता पर जोर दिया। उनका कहना था कि उनका सबसे बड़ा उद्देश्य बंदी बनाए गए लोगों की जल्द रिहाई है। उन्होंने कहा कि हमें उस दिन को नहीं भूलना चाहिए, क्योंकि यह इतिहास का सबसे भयंकर और हिंसक दिन था।
स्टार्मर ने स्पष्ट किया कि ब्रिटेन हमास को आतंकवादी संगठन मानता है और वे फलस्तीन के भविष्य के शासन में शामिल नहीं हो सकते।