Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

ट्रंप ने जापान-दक्षिण कोरिया पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाया, भारत को एक अगस्त तक राहत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश से आयातित उत्पादों पर 35 प्रतिशत शुल्क लगाने की घोषणा की है। ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को एशिया में अपने दो अहम सहयोगी जापान और दक्षिण कोरिया समेत कई देशों को पत्र भेजे और अमेरिका द्वारा लगाए जाने वाले शुल्कों का ब्योरा दिया। अमेरिका के नए टैरिफ के मुताबिक बांग्लादेश पर 35 फीसदी आयात कर लगेगा और कंबोडिया और थाईलैंड पर 36 फीसदी। इसके अलावा, जो देश अमेरिकी व्यापार नीतियों के साथ तालमेल नहीं रखेंगे, उन्हें कठोर दंड का सामना करना पड़ेगा। 

वीओ: जिन देशों को नए टैरिफ से जुड़े पत्र भेजे गए हैं उनमें भारत शामिल नहीं है। लेकिन, अमेरिका ने भारत पर पारस्परिक शुल्क के निलंबन को एक अगस्त तक बढ़ा दिया, जिससे अंतरिम व्यापार सौदे को अंतिम रूप देने के लिए और समय मिल गया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से पारस्परिक शुल्क पर लगाई गई 90 दिन की निलंबन अवधि नौ जुलाई को खत्म हो रही है। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से भारतीय निर्यातकों को थोड़े समय के लिए राहत मिल गई है साथ ही वाशिंगटन के साथ बातचीत जारी रखने का रास्ता खुला हुआ है। 

राष्‍ट्रपति ट्रंप ने अप्रैल की शुरुआत में भारत समेत कई देशों पर शुल्क लगाने का ऐलान किया था। भारत पर 26 फीसदी शुल्क लगाया गया था। हालांकि, दुनियाभर में विरोध के चलते इसको 90 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया। नौ जुलाई इसकी मियाद तय की गई थी। भारतीय निर्यातकों ने अमेरिका के शुल्क वसूलने और लागू करने की तारीख को नौ जुलाई से बढ़ाकर एक अगस्‍त करने का स्वागत किया है। वो इसे राहत और समझौते के लिए अच्छा संकेत मान रहे हैं। 

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन का मानना ​​है कि देरी द्विपक्षीय व्यापार समझौते को मजबूत करेगी। हालांकि, कुछ विशेषज्ञ ट्रंप को लेकर चेतावनी दे रहे हैं। बहरहाल, अब देखना होगा कि ट्रंप प्रशासन भारत पर लगाए गए 26 फीसदी शुल्क के अपने फैसले को बरकरार रखता है या भविष्य के व्यापार संबंधों को आकार देगा।