अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को शिक्षा विभाग को खत्म करने की उनकी योजना को फिर से आगे बढ़ाने और लगभग 1,400 कर्मचारियों की छंटनी की अनुमति दे दी है। तीन न्यायमूर्तियों की असहमति के बावजूद, उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को बोस्टन के डिस्ट्रिक्ट न्यायाधीश मयोंग जॉन के उस आदेश पर रोक लगा दी जिसमें उन्होंने कर्मचारियों की छंटनी को रद्द करते हुए अंतरिम रोक लगाई थी और ट्रंप की योजना पर सवाल उठाए थे।
जॉन ने आदेश में कहा था, ‘‘छंटनी से विभाग संभवतः कमजोर हो जाएगा।’’ एक संघीय अपीलीय अदालत ने भी प्रशासन की अपील पर इस आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। लेकिन अब उच्चतम न्यायालय के फैसले से ट्रंप प्रशासन को विभाग को खत्म करने की प्रक्रिया फिर से शुरू करने की अनुमति मिल गई है, जो ट्रंप के सबसे बड़े चुनावी वादों में से एक है। ट्रंप ने सोमवार रात अपने सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट कर कहा कि उच्चतम न्यायालय ने ‘‘देशभर के अभिभावकों और विद्यार्थियों को एक बड़ी जीत दिलाई है।’’
उच्चतम न्यायालय ने ट्रंप को शिक्षा विभाग के लगभग 1,400 कर्मचारियों की छंटनी की दी अनुमति
You may also like
अमेरिकी सेना की वेनेजुएला पर बड़ी कार्रवाई, समुद्र तट पर नाकाबंदी; एक और तेल टैंकर जब्त.
अमेरिका ने सैनिकों की मौत के बाद सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हमले शुरू किए.
बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दर बढ़ाकर 0.75 फीसदी की, 30 साल में सबसे अधिक.
पीएम मोदी ने सुल्तान हैथम से की बातचीत, भारत-ओमान ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर.