Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

फिनलैंड में दो हेलीकॉप्टरों की टक्कर में कई लोगों की मौत

फिनलैंड के पश्चिमी यूरा प्रांत में दो हेलीकॉप्टर टकरा गए, जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. पश्चिमी यूरा प्रांत में शनिवार को एक भयानक हादसा हुआ, जब दो हेलीकॉप्टर हवा में आपस में टकरा गए और जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गए. इस भीषण हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है, हालांकि मृतकों की सटीक संख्या और उनकी पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. फिनिश पुलिस ने अपने बयान में बताया कि दोनों हेलीकॉप्टरों में कुल पांच लोग सवार थे. हादसे में ‘कई लोगों की मौत’ की पुष्टि की गई है, लेकिन जांच अभी जारी है ताकि मृतकों की संख्या और उनकी पहचान का पता लगाया जा सके. पुलिस और स्थानीय आपातकालीन सेवाएं घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं.

यह हादसा उस क्षेत्र में हुआ, जहां हाल ही में अप्रैल के अंत में फिनिश सेना के वसंत सैन्य अभ्यास के दौरान ब्रिटिश हेलीकॉप्टर स्क्वाड्रन तैनात थे. ऐसे में उठे सवालों के जवाब में फिनिश जनरल स्टाफ के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि इस क्रैश में फिनिश वायु सेना या किसी अंतरराष्ट्रीय सैन्य बल के हेलीकॉप्टर शामिल नहीं थे. दोनों हेलीकॉप्टर एस्टोनिया से उड़ान भरकर फिनलैंड आए थे और उनमें व्यवसायी सवार थे. एक हेलीकॉप्टर में तीन लोग थे, जबकि दूसरे में दो लोग सवार थे. हादसा राजधानी हेलसिंकी के पश्चिमी इलाके में दोपहर के समय हुआ.

अभी तक अधिकारियों ने टक्कर के सटीक कारणों का खुलासा नहीं किया है, और इसकी जांच के लिए विशेषज्ञों की एक टीम गठित की गई है. फिनलैंड के प्रमुख समाचार पत्र इल्तालेह्ती ने घटना के एक चश्मदीद, एंटी मार्जानेन, के हवाले से बताया कि उन्होंने हेलीकॉप्टरों को टकराते हुए देखा. मार्जानेन ने कहा, ‘एक हेलीकॉप्टर दूसरे से टकरा गया. इसके बाद एक हेलीकॉप्टर पत्थर की तरह तेजी से जमीन की ओर गिरा, जबकि दूसरा धीरे-धीरे नीचे आया. मुझे टक्कर या गिरने की कोई आवाज सुनाई नहीं दी.’

स्थानीय प्रशासन ने हादसे के बाद क्षेत्र को सील कर दिया है, और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टरों के मलबे की गहन जांच शुरू कर दी गई है. एक्सपर्ट्स यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या मौसम, तकनीकी खराबी या मानवीय भूल ने इस हादसे को अंजाम दिया. यह हादसा फिनलैंड में हाल के वर्षों में हुई सबसे भीषण हवाई दुर्घटनाओं में से एक माना जा रहा है. स्थानीय लोग और प्रशासन इस घटना से स्तब्ध हैं, और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की जा रही है