अमेरिका दौरे के आखरी दिन मंगलवार देर रात राहुल गांधी ने वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की रेबन हाउस में हुई इस मुलाकात में भारत विरोधी बयान देने वाली इल्हान उमर भी मौजूद थी. जैसे ही राहुल गांधी के साथ इल्हान उमर से मुलाकात की तस्वीर सामने आई तो भारत में बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया और राहुल गांधी का विरोध शुरू कर दिया.
राहुल गांधी पर भड़के अमित शाह
अमित शाह राहुल गांधी पर जमकर बरसे. शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश को बांटने की साजिश रचने वाली ताकतों के साथ खड़े होना और देश विरोधी बयान देना राहुल गांधी और कांग्रेस की आदत बन गई है। चाहे वह जम्मू-कश्मीर में जेकेएनसी के देश विरोधी और आरक्षण विरोधी एजेंडे का समर्थन करना हो या विदेशी मंचों पर भारत विरोधी बयान देना हो, राहुल गांधी ने हमेशा देश की सुरक्षा को खतरे में डाला है और भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। "आपको बता दे कि इल्हान उमर 2019 में मिनीसोटा से चुनाव जीतकर अमेरिका के निजले सदन में आई थी और वो अमेरिकी संसद यानी कांग्रेस में पहुंचने वाली पहली दो मुस्लिम महिला सांसदो में से एक हैं. अमेरिकी संसद में पहुंचने वाली वे पहली सोमालियाई अमेरिकी नागरिक भी हैं. मूल रूप से वे अफ्रिका की नागरिक भी रही हैं. उनका परिवार 1991 में सोमालियाई युद्ध के चलते अमेरिका आया था.
भारत विरोधी हैं इल्हान उमर!
इल्हान उमर ने 2022 में पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरान वो पीओके भी गई थी और पीओके को उन्होंने पाकिस्तान का हिस्सा बताया था. इसके बाद भारत ने कढ़ी आपत्ती भी जाहिर की थी. इसी के साथ जब प्रधानमंत्री नरेंद्रे मोदी अमेरिका के स्टेट विजिट दौरे पर गए थे तब उन्होंने अमेरिकी संसद के ज्वाईंट सेशन को संबोधित किया था जिसका इल्होन उमर ने बहिष्कार किया था. इल्हान ने ये आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री मोदी की सत्ता में अल्पसंख्यकों के साथ भेदभाव हो रहा है और जैसे ही एक फ्रेम में राहुल और इल्हान की तस्वीर सामने आई तो बीजेपी भड़क गई. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तो ये तक कह दिया कि राहुला गांधी की संसद की सदस्यता छीन लेनी चाहिए.