Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

PM मोदी अमेरिका रवाना, क्वाड शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। पीएम के दौरे की शुरुआत क्वाड शिखर सम्मेलन से होगी, जहां 21 सितंबर को राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने गृहनगर डेलावेयर में क्वाड नेताओं की मेजबानी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी यूएन में समिट ऑफ़ द फ्यूचर को भी संबोधित करेंगे।

आज पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मीटिंग भी होगी। 22 सितंबर को प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और विदेशी साझेदारों, उद्योग जगत के दिग्गजों से मुलाकात करेंगे।