प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अमेरिका की तीन दिवसीय यात्रा के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका की यात्रा पर रहेंगे। पीएम के दौरे की शुरुआत क्वाड शिखर सम्मेलन से होगी, जहां 21 सितंबर को राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने गृहनगर डेलावेयर में क्वाड नेताओं की मेजबानी करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी यूएन में समिट ऑफ़ द फ्यूचर को भी संबोधित करेंगे।
आज पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मीटिंग भी होगी। 22 सितंबर को प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और विदेशी साझेदारों, उद्योग जगत के दिग्गजों से मुलाकात करेंगे।