Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

प्रवासी भारतीयों के प्रतिनिधिमंडल ने श्रीराम लला के किए दर्शन

प्रवासी भारतीयों का प्रतिनिधिमंडल राम लला के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई भारत में भूटान के राजदूत ने की। प्रतिनिधिमंडल ने बीजेपी नेता विजय जॉली के साथ श्रीराम लला के दर्शन किए। भारत में भूटान के राजदूत मेजर जनरल वेत्सोप नामग्येल ने कहा कि उनके लिए पहली बार अयोध्या आना बड़े सौभाग्य की बात है। प्रतिनिधमंडल में 30 देशों के 90 प्रवासी भारतीय समेत लगभग तीन सौ सदस्य शामिल थे।