Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

ईरान ने इजरायल पर पहली बार दागी मिसाइलें, तेहरान में लोगों ने मनाया जश्न

ईरान ने इजराइल पर अपना आक्रमण शुरू कर दिया है। ईरान ने इजरायल पर रविवार सुबह पहली बार बैलेस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइल दागीं।  जिसके बाद  ईरान की राजधानी तेहरान में लोगों ने जमकर जश्न मनाया। ईरान के इस हमले ने पश्चिम एशिया को क्षेत्रीय युद्ध के करीब धकेल दिया है।

इजराइल इस हफ्ते की शुरुआत से ही ईरान को लगातार धमकी दे रहा था जिसके बाद ईरान ने अपना हमला किया। इससे पहले इजराइल पर आरोप लगा था कि उसने सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास को तबाह कर दिया था। इस हमले में दो ईरानी जनरलों सहित 12 लोग मारे गए थे।

इजराइली रक्षा बलों ने रविवार सुबह अपने बयान में कहा कि ईरान ने कई  मिसाइलों को लॉन्च किया, जिन्हें इजराइल की सीमाओं के बाहर रोक दिया गया था। गाजा पट्टी में हमास आतंकवादियों के खिलाफ इजराइल के छह महीने के युद्ध के दौरान इजराइल और ईरान के बीच टकराव बढ़ गया था।