तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को कहा कि अगर आतंकवाद एक "पागल कुत्ता" है, तो पाकिस्तान उसका "दुष्ट संचालक" है और दुनिया को इससे निपटने के लिए एकजुट होना चाहिए। सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के अडिग रुख को उजागर करने और पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए जापान गए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल बनर्जी ने कहा, "हम यहां सच्चाई बताने आए हैं- भारत झुकने से इनकार करता है।"
जेडीयू सांसद संजय झा की अगुवाई में जापान गया प्रतिनिधिमंडल उन सात बहुदलीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक है, जिन्हें भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय तक पहुंचने के लिए 33 वैश्विक राजधानियों का दौरा करने का काम सौंपा है। टोक्यो में एक जोशीले भाषण के दौरान उन्होंने कहा, "हम डर के आगे नहीं झुकेंगे। हमने उस भाषा में जवाब देना सीख लिया है, जिसे वे समझते हैं।"
उन्होंने कहा, "अगर आतंकवाद एक पागल कुत्ता है, तो पाकिस्तान उसका घिनौना संचालक है। हमें सबसे पहले इस जंगली संचालक से निपटने के लिए दुनिया को एकजुट करना होगा- नहीं तो ये और ज्यादा पागल कुत्तों को जन्म देता रहेगा।" उन्होंने कहा, "हम सुनिश्चित करेंगे कि भारत जिम्मेदार बना रहे। हमारी सभी प्रतिक्रियाएं और कार्रवाई सटीक, सुनियोजित और गैर-बढ़ावा देने वाली रही हैं।"
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई। भारत ने 7 मई की सुबह पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ढांचे पर सटीक हमले किए, जिसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने का प्रयास किया।
भारतीय पक्ष ने पाकिस्तानी कार्रवाई का कड़ा जवाब दिया। 10 मई को दोनों पक्षों के सैन्य अभियानों के महानिदेशकों के बीच बातचीत हुई जिसके बाद से अब तक फिलहाल शांति है।