Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

हैदराबाद का छात्र अमेरिका में लापता, भारत में परिवार के पास आया फिरौती के लिए फोन

अमेरिका में पढ़ रहा हैदराबाद का 25 वर्षीय छात्र अब्दुल सात मार्च से लापता है। उसके परिवार को भारत में फिरौती के लिए फोन भी आया है। हैदाराबाद के नाचराम में रहने वाला मोहम्मद अब्दुल मई 2023 में क्लीवलैंड यूनिवर्सिटी से आईटी में मास्टर्स करने के लिए अमेरिका गया था और क्लीवलैंड में ही रह रहा था। 

अब्दुल के पिता ने अपने बेटे से आखिरी बार 7  मार्च को बात की थी और तब से वह अपने परिवार के संपर्क में नहीं है और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। अमेरिका में अब्दुल के रूममेट्स ने बक्लीवलैंड पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज भी कराई है। लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चला। 

19 मार्च को अब्दुल के परिवार को एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने दावा किया कि अब्दुल का ड्रग्स बेचने वाले एक गिरोह ने अपहरण कर लिया है और उसे छोड़ने के लिए 1,200 अमेरिकी डॉलर लगेंगे। उसके पिता ने बताया कि फोन करने वाले ने फिरौती न देने पर अब्दुल की किडनी बेचने की भी धमकी दी। अब्दुल के माता-पिता ने केंद्र सरकार से उनके बेटे का पता लगाने और उसे सुरक्षित भारत वापस लाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की है। साथ ही अब्दुल के पिता ने इस संबंध में विदेश मंत्री एस. जयशंकर को पत्र भी लिखा है।