Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

भारी भूस्खलन से नेपाल में तबाही, 7 भारतीयों की मौत

नेपाल में भारी भूस्खलन जारी है, नेपाल में लैंडस्लाइड के कारण हुए हादसे में 7 भारतीयों की मौत की खबर है, नेपाल में तड़के दो बसें भूस्खलन में बह जाने और उफनती नदी में गिर जाने के बाद लापता माने जा रहे 60 से अधिक यात्रियों में कम से कम सात भारतीय नागरिक शामिल हैं। तवन जिले के नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग पर सिमलताल क्षेत्र में भूस्खलन के कारण 65 यात्रियों को ले जा रही दो बसें त्रिशूली नदी में लापता हो गईं।

राजधानी से गौर जा रही काठमांडू जाने वाली एंजेल बस और गणपति डीलक्स सुबह करीब साढ़े तीन बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। ठमांडू जा रही बस में चौबीस लोग सवार थे और गौर जा रही बस में 41 लोग सवार थे।
लापता भारतीय नागरिकों की पहचान संतोष ठाकुर, सुरेंद्र साह, अदित मियां, सुनील, शाहनवाज आलम और अंसारी के रूप में की गई है। दूसरे व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है.यूपी सरकार ने श्रावस्ती जिले के एसडीएम को मौके पर जाने को कहा है.

नेपाली पीएम प्रचंड ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर पोस्ट किया, “मैं देश के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ और भूस्खलन के कारण संपत्ति को पहुंचे नुकसान तथा नारायणघाट-मुगलिंग मार्ग पर बस के भूस्खलन की चपेट में आकर नदी में बहने की घटना से बहुत दुखी हूं. मैं गृह विभाग सहित सरकार की सभी एजेंसियों को यात्रियों को खोजने और बचाने का निर्देश देता हूं.” प्रचंड ने बाढ़ और भूस्खलन के मद्देनजर लोगों से ऐहतियात बरतने की भी अपील की.