Breaking News

SC ने राज्यपाल की शक्तियों पर प्रेसिडेंशियल रेफरेंस को लेकर फैसला सुरक्षित रखा     |   नेपाल में अंतरिम पीएम के लिए कुलमन घिसिंग का नाम Gen-Z ग्रुप ने आगे किया     |   नेपाल: आर्मी हेडक्वार्टर के बाहर झड़प, Gen Z प्रोटेस्टर गुट आपस में भिड़े     |   नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |  

भारतीय पर्यटकों के लिए खुशखबरी! अब बिना वीजा जा सकेंगे फिलीपींस

अब फिलीपींस घूमना भारतीय पर्यटकों के लिए और आसान हो गया है। फिलीपींस सरकार ने भारतीय नागरिकों को वीज़ा-फ्री एंट्री की सुविधा दे दी है। यह कदम टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से उठाया गया है। अब भारतीय नागरिक बिना वीज़ा के फिलीपींस जा सकते हैं और वहां 14 दिन तक रुक सकते हैं। यही नहीं, यह वीज़ा-फ्री स्टे 7 दिन और बढ़ाकर कुल 21 दिन तक किया जा सकता है।

कौन-कौन ले सकता है वीज़ा-फ्री एंट्री का फायदा?

फिलीपींस एम्बेसी, नई दिल्ली के अनुसार, भारतीय नागरिकों को दो अलग-अलग कैटेगरी में वीज़ा-फ्री एंट्री मिलेगी, जिनके लिए कुछ खास शर्तें होंगी:

आपके पास नीचे दिए गए देशों में से किसी एक का वैध वीज़ा या परमानेंट रेजिडेंस परमिट होना चाहिए:
अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, शेंगेन एरिया, सिंगापुर या यूनाइटेड किंगडम

1. पासपोर्ट कम से कम 6 महीने तक वैध होना चाहिए।
2. फिलीपींस से बाहर जाने वाली रिटर्न या आगे की फ्लाइट टिकट होनी चाहिए।
3. इमिग्रेशन विभाग में आपका कोई नेगेटिव रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।

इस फैसले से उन भारतीय ट्रैवलर्स को काफी राहत मिलेगी जो साउथईस्ट एशिया में आसानी से घूमना चाहते हैं।