Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

गाजीपुर एयरलाइंस के विमान की बैंकॉक में इमरजेंसी लैंडिंग, 1 यात्री की मौत

सिंगापुर एयरलाइन के एक विमान की सीवियर टर्बुलेंस की वजह से बैंकॉक में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. यह फ्लाइट लंदन से सिंगापुर जा रही थी.

इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई और कुछ यात्रियों के घायल होने की सूचना है. एयरलाइन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि विमान बोइंग 777-300ER विमान था, जिसमें 211 यात्री सवार थे.