सिंगापुर एयरलाइन के एक विमान की सीवियर टर्बुलेंस की वजह से बैंकॉक में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी. यह फ्लाइट लंदन से सिंगापुर जा रही थी.
इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से विमान में सवार एक यात्री की मौत हो गई और कुछ यात्रियों के घायल होने की सूचना है. एयरलाइन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि विमान बोइंग 777-300ER विमान था, जिसमें 211 यात्री सवार थे.