पश्चिम बंगाल के निवासी द्वारिकेश पटनायक की दो दिन पहले मंगफ की इमारत में आग लगने से मौत हो गई। वो वहां की एक कंपनी में सुपरवाइजर के रूप में काम करने के लिए कुवैत गए थे। द्वारिकेश पटनायक पश्चिम मिदनापुर जिले के निवासी थे। उनका परिवार सरतपल्ली इलाके में रहता है।
मृतक के बहनोई सायंतन ने कहा, "मेरे जीजा के दोस्त ने हमें बताया कि जिस इमारत में वे रहते थे, उसमें भीषण आग लग गई।" उन्होंने कहा कि अब हमें कोई जानकारी नहीं है कि शव यहां कब और कैसे पहुंचेगा और हमें इसमें मदद की जरूरत है क्योंकि हमें अंतिम संस्कार की व्यवस्था करनी है।