Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

जल्द ही दुबई के बाजारों तक पहुंचेगी भागलपुर की खास मंजरी लीची

बिहार के भागलपुर जिले में अपने खेत में उगाई 'मंजरी लीची' के लिए पहला निर्यात ऑर्डर पाकर चंदन कुमार सिंह और मुकेश कुमार सिंह बेहद खुश हैं। बिहार की खास 'मंजरी लीची' जल्द ही दुबई में लीची के शौकीनों के घरों तक पहुंचेगी। सिंह भाइयों को 150 किलो लीची दुबई भेजने का ऑर्डर मिला है।

चंदन कुमार और मुकेश कुमार के मुताबिक तमाम मुश्किलों के बावजूद उन्होंने ये ठान लिया था कि लीची की इस बेहतरीन किस्म को अंतरराष्ट्रीय बाजार में जगह मिले। भागलपुर में अगर एयरपोर्ट और गोदाम बन जाए तो इलाके के किसानों को काफी फायदा होगा।

चंदन कुमार और मुकेश कुमार, बिहार के दूसरे लीची किसानों के साथ मिलकर सरकार से मंजरी लीची को जीआई यानी जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग देने की मांग कर रहे हैं, ताकि इस लीची की खास पहचान को बचाने में मदद मिल सके।