ईरान से निकाले गए 173 भारतीयों का एक और जत्था गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचा। ईरान और इजराइल के बीच संघर्ष शुरू होने के बाद भारत दोनों देशों से अपने नागरिकों को निकालने के लिए विशेष उड़ानें संचालित कर रहा है।
निकाले गए लोगों में ईरान में काम कर रहे भारतीयों के साथ-साथ उच्च शिक्षा के लिए वहां गए कई छात्र भी शामिल हैं। सही-सलामत वापस लौटने पर कई लोगों ने भारत सरकार की तरफ से किए गए इंतजामों के लिए उसका शुक्रिया अदा किया।
विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत ने ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए 18 जून को शुरू किए गए ‘ऑपरेशन सिंधु’ के तहत 19 विशेष उड़ानों के जरिए अब तक 4,400 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को वहां से निकाला है।