नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित एवं अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का रविवार को निधन हो गया। वे 100 साल के थे। कार्टर सबसे लंबे समय तक जीवित रहे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति हैं। कार्टर ने ‘वाटरगेट’ घोटाले और वियतनाम युद्ध के बाद राष्ट्रपति पद का चुनाव जीता था। वह 1977 से 1981 तक राष्ट्रपति रहे।
‘कार्टर सेंटर’ ने बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति कार्टर का रविवार को निधन हो गया। वह एक साल से अधिक समय से जॉर्जिया के छोटे से शहर प्लेन्स में अपने आवास में चिकित्सकीय देखरेख में थे। कार्टर की पत्नी रोजलिन का नवंबर 2023 में निधन हो गया था। वह 96 वर्ष की थीं। व्यवसायी, नौसेना अधिकारी, नेता, वार्ताकार, लेखक एवं मानवतावादी कार्टर ने एक ऐसा मार्ग बनाया जो आज भी राजनैतिक मान्यताओं को चुनौती देता है और वह अमेरिका के सर्वोच्च पद तक पहुंचने वाले 45 लोगों में से एक बने।
अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका और विश्व ने आज एक असाधारण नेता, राजनीतिज्ञ और मानवतावादी खो दिया।” बाइडन ने अपने बयान में कहा कि कार्टर ने करुणा और नैतिक मूल्यों के जरिए शांति स्थापित करने, नागरिक अधिकारों और मानवाधिकारों को प्रोत्साहित करने, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनावों को बढ़ावा देने, बेघरों को घर मुहैया कराने और वंचितों की हमेशा मदद करने की दिशा में काम किया।
कार्टर के परिवार में उनके बच्चे- जैक, चिप, जेफ एवं एमी, 11 पोते-पोतियां और 14 परपोते-परपोतियां हैं। चिप कार्टर ने कहा, ‘‘मेरे पिता केवल मेरे लिए ही नहीं, बल्कि शांति, मानवाधिकारों और निःस्वार्थ प्रेम में विश्वास रखने वाले हर व्यक्ति के नायक थे।’’
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि हालांकि वह ‘‘दार्शनिक और राजनैतिक रूप से’’ कार्टर से ‘‘पूरी तरह असहमत’’ हैं, लेकिन वह जानते हैं कि कार्टर ‘‘हमारे देश और इसके मूल्यों’’ से सच्चा प्यार करते थे और उनका सम्मान करते थे।
ट्रंप ने कहा, ‘‘उन्होंने अमेरिका को एक बेहतर जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की और इसके लिए मैं उनका अत्यधिक सम्मान करता हूं। वह वास्तव में एक अच्छे इंसान थे और उनकी कमी निश्चित रूप से महसूस होगी।’’
अमेरिका के 39वें राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 साल की आयु में निधन
You may also like
अमेरिकी सेना की वेनेजुएला पर बड़ी कार्रवाई, समुद्र तट पर नाकाबंदी; एक और तेल टैंकर जब्त.
अमेरिका ने सैनिकों की मौत के बाद सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हमले शुरू किए.
बैंक ऑफ जापान ने ब्याज दर बढ़ाकर 0.75 फीसदी की, 30 साल में सबसे अधिक.
पीएम मोदी ने सुल्तान हैथम से की बातचीत, भारत-ओमान ने मुक्त व्यापार समझौते पर किए हस्ताक्षर.