Delhi: सोलर पैनल बनाने वाली वारी एनर्जीज लिमिटेड के शेयर सोमवार को 1,503 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले करीब 70 फीसदी प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। स्टॉक ने बाजार में अपनी शुरुआत 2,550 रुपये पर की, जो बीएसई पर इशू प्राइस से 69.66 फीसदी की छलांग दर्शाता है। ये 72.98 प्रतिशत बढ़कर 2,600 रुपये पर पहुंच गया।
एनएसई पर, स्टॉक 66.33 फीसदी की बढ़त के साथ 2,500 रुपये पर लिस्ट हुआ। कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 67,866.35 करोड़ रुपये रहा। वारी एनर्जीज लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर को बुधवार को शेयर सेल के आखिरी दिन 76.34 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुई।
4,321.44 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर सेल का प्राइस बैंड 1,427 रुपये से 1,503 रुपये प्रति शेयर था। वारी एनर्जी भारत में सोलर एनर्जी इंडस्ट्री की अहम कंपनियों में से एक है। 30 जून, 2023 तक 12 गीगावॉट की कुल इन्सटॉल्ड कैपेसिटी के साथ पीवी मॉड्यूल मैन्यूफैक्चरिंग पर केंद्रित है।