Breaking News

तमिलनाडु के कड्डालूर में घर की दीवार गिरी, दो महिलाओं की मौत     |   BCCI अब ICC के सामने एशिया कप ट्रोफी का मुद्दा उठाएगा     |   बंगाल: चुनाव ड्यूटी का पालन न करने पर लगभग 1,000 बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी     |   बिहार: RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी बीजेपी में शामिल     |   पंजाब में छह आईएएस अधिकारियों का तबादला     |  

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर, नक्सल विरोधी अभियानों की करेंगे समीक्षा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 22 जून को दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे और इस दौरान वे छत्तीसगढ़ में जारी नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा के लिए एक सुरक्षा शिविर का दौरा करेंगे और एक बैठक की अध्यक्षता करेंगे। छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बृहस्पतिवार को ये जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि शाह अपने दौरे के पहले दिन (रविवार) नवा रायपुर अटल नगर में राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनएफएसयू) और राज्य फोरेंसिक प्रयोगशाला की आधारशिला रखेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री शाह अपने दौरे के दौरान राज्य में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और केंद्र सरकार की प्रमुख विकास परियोजनाओं से जुड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

बयान के मुताबिक, शाह अपने दौरे के पहले दिन 22 जून को रायपुर के अटल नगर में कई केंद्रीय संस्थानों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और उद्घाटन करेंगे। इसी शाम वे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक और सुरक्षा अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसमें राज्य के वर्तमान सुरक्षा हालात और नक्सल उन्मूलन अभियानों की गहन समीक्षा होगी। दौरे के दूसरे दिन गृह मंत्री नारायणपुर जिले का दौरा करेंगे, जहां वे जवानों से संवाद करेंगे और नक्सल प्रभावित ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की जमीनी समीक्षा करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शाह की इस प्रस्तावित यात्रा को छत्तीसगढ़ के लिए ‘‘नई ऊर्जा और विश्वास का प्रतीक’’ बताया है। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने नवा रायपुर में एनएफएसयू के लिए 40 एकड़ जमीन आवंटित की है और इसे केंद्र द्वारा लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य फोरेंसिक लैब एनएफएसयू के करीब छह से सात एकड़ भूमि पर स्थापित की जाएगी। शर्मा ने बताया कि यात्रा के दौरान शाह नक्सली विस्फोट की घटना में जान गंवाने वाले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुंजे के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। नौ जून को राज्य के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की चपेट में आकर गिरपुंजे की मृत्यु हो गई थी।

साल 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद से छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है। जनवरी, 2024 से राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों ने 400 से ज्यादा नक्सलियों को मार गिराया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने 31 मार्च, 2026 से पहले नक्सलवाद को खत्म करने का संकल्प लिया है। सुरक्षाबलों ने बस्तर क्षेत्र में 21 मई को एक बड़ी कार्रवाई में प्रतिबंधित सीपीआई (एमएल) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू (70) को मार गिराया था।