Breaking News

जल्द ही तेलंगाना में भी SIR करा सकता है चुनाव आयोग     |   राष्ट्रपति ने 'वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025' को मंज़ूरी दी     |   आगरा में बेसमेंट निर्माण के दौरान हादसा, 7 लोग मलबे में दबे     |   दक्षिण अफ्रीका: पब में गोलीबारी, 9 लोगों की मौत     |   पश्चिम बंगाल: TMC से निलंबित हुमायूं कबीर का ऐलान, नई पार्टी बनाकर 294 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव     |  

राजस्थान में बाइक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में दो लोगों की मौत

राजस्थान के अनूपगढ़ में सोमवार को बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर हुई, जिसमें बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि हादसा घड़साना-रावला रोड पर हुआ। पुलिस ने मृतकों की पहचान 27 साल के सोनू और 25 साल के विशाल के रूप में की है, जो बाइक से घड़साना की ओर जा रहे थे। 

हादसे के मामले में एएसआई भोलूराम बिश्नोई ने कहा, "अज्ञात वाहन और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई है। बाइक पर दो युवक घड़साना की ओर जा रहे थे। सूचना मिलने पर हम मौके पर पहुंचे और उनको अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। शवों की जांच चल रही है और हम मामले की आगे की जांच कर रहे हैं।" हादसे के बाद बाइक को टक्कर मारने वाला वाहन भाग निकला।