पैरालिंपिक 2024 के रजत पदक विजेता तुलसीमती मुरुगेसनपदक और कांस्य पदक विजेता नित्या श्री ने खुशी जाहिर करते हुए बुधवार को कहा कि वे काफी प्राउडफील कर रही हैं और ये देश का मेडल है।
तमिलनाडु सरकार ने पैरालिंपिक 2024 के रजत पदक विजेताओं के लिए दो करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेताओं के लिए एक करोड़ रुपये के पुरस्कार की देने की घोषणा की थी। इससे सभी मेडलिस्ट काफी खुश नजर आए।
थुलासिमथी मुरुगेसन ने पैरालिंपिक 2024 में बैडमिंटन में रजत पदक जीता, जबकि नित्या श्री ने पैरालिंपिक 2024 में बैडमिंटन में कांस्य पदक जीता।