Breaking News

नेपाल: आर्मी चीफ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल को मौजूदा हालात की जानकारी दी     |   नेपाल में फंसे भारतीय को भारतीय दूतावास की मदद से सुरक्षित बिहार लाया गया     |   PM मोदी का वाराणसी में रोड शो, थोड़ी देर में मॉरीशस के पीएम से मिलेंगे     |   कर्नाटक: भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एमएलसी सीटी रवि के खिलाफ FIR दर्ज     |   राहुल गांधी कल गुजरात दौरे पर होंगे     |  

बाल बढ़ाने के लिए लगाए जा सकते हैं ये आयुर्वेदिक हेयर ऑयल

महिलाओं की खूबसूरती में लंबे और घने बाल चार चांद लगा देते हैं और यही कारण है कि हर महिला चाहती है कि उसके बाल लंबे और घने हों. इसके लिए कई तरह के हेयर ऑयल से लेकर घरेलू नुस्खे तक आजमाए जाते हैं. आयुर्वेद (Ayurveda) में बालों को झड़ने से रोकने और स्वस्थ बनाने के साथ-साथ लंबे और घने करने के लिए कई तरह के तेलों के बारे में बताया गया है.भृंगराज तेल

जड़ी-बूटियों का राजा कहलाने वाला भृंगराज का तेल स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन को तेज करने में मदद करता है. इससे बालों से जुड़ी कई समस्याएं जैसे बाल झड़ना, डैंड्रफ और बालों का रूखा होना कम होने लगता है  बेहतरीन रिजल्ट के लिए भृंगराज के तेल को तिल के तेल में मिलाकर लगाना चाहिए. दोनों तेलों को मिलाकर सप्ताह में एक दिन स्कैल्प पर अच्छी तरह से मसाज करने से जल्द फायदा नजर आने लगेगा.

आंवला तेल 

विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर आंवला के तेल (Amla Oil) बालों की जड़ों को मजबूत करता है. इससे बालों के झड़ने की समस्या में कमी आती है. बालों के कम झड़ने के कारण बाल घने नजर आने लगते हैं. आंवला तेल को नारियल या जैतून के तेल में मिलाकर लगाने से सबसे ज्यादा फायदा मिलता है.

ब्राम्ही तेल 

ब्राम्ही तेल स्कैल्प की समस्याओं को दूर कर शांत करता है. इससे स्ट्रेस में कमी आती है और ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है. इस असर के कारण बालों के टूटने और झड़ने की समस्या में कमी आती है. नारियल और जैतून के तेल को धीमी आंच पर गर्म करें. ब्राम्ही तेल को और फायदेमंद बनाने के लिए भृंगराज पाउडर, आंवला पाउडर और शिकाकाई पाउडर मिलाकर लगाना चाहिए.