इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में शु्क्रवार को भी पिछले दिन की तरह ही गिरावट जारी रही। वित्तीय शेयरों की अगुवाई में व्यापक बिकवाली के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग एक फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कंपनियों द्वारा पहली तिमाही के नतीजों के ऐलान के बाद खासकर बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में तेजी से गिरावट देखने को मिली।
कमजोर वैश्विक संकेतों और लगातार विदेशी पूंजी निकासी से बाजार धारणा पर ज्यादा असर पड़ा। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 721 अंक लुढ़ककर 81,463 पर जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 225 अंक गिरकर 24,837 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व सबसे ज्यादा लुढ़के। जबकि सिर्फ सन फार्मा ही चढ़ा।
क्षेत्रीय मोर्चे पर हेल्थकेयर सूचकांक को छोड़कर दूसरे सभी सूचकांकों में भारी बिकवाली देखी गई। इनमें फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, बैंक, कैपिटल गुड्स, आईटी, एफएमसीजी, मीडिया और मेटल प्रमुख रहे। एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग गिरावट के साथ जबकि सियोल का कोस्पी और इंडोनेशिया का जकार्ता कम्पोजिट बढ़त के साथ बंद हुए।
शुक्रवार को यूरोपीय बाज़ार ज़्यादातर नकारात्मक दायरे में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को वॉल स्ट्रीट मिले-जुले रुख़ के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक गुरुवार को शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 2,133 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।