Mumbai: इक्विटी बेंचमार्क सूचकांकों में बुधवार को लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज की गई। ब्लू-चिप आईटी और एफएमसीजी शेयरों में भारी खरीदारी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी ने शुरुआती गिरावट को पीछे छोड़ दिया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 213 अंक बढ़कर 81,857 पर जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 69 अंक चढ़कर 25,050 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एनटीपीसी और टाटा स्टील सबसे ज्यादा चढ़े। जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, बजाज फाइनेंस और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के।
क्षेत्रीय मोर्चे पर आईटी, एफएमसीजी, रियलिटी, पावर और टेलीकॉम शेयरों ने बाजार की रफ्तार को आगे बढ़ाया। जबकि बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस और ऑटो शेयरों ने बाजार को नीचे खींचा।
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और सियोल का कोस्पी लाल गिरावट के साथ जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग बढ़त के साथ बंद हुआ।
यूरोपीय बाज़ारों में बुधवार को मिला-जुला रुख रहा। वॉल स्ट्रीट मंगलवार को ज्यादातर गिरावट के साथ बंद हुआ। विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को शुद्ध विक्रेता रहे और उन्होंने 634 करोड़ रुपये से ज्यादा के शेयर बेचे।